गढ़वा, नवम्बर 27 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में गुरुवार को एक दिवसीय जागरुकता अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा चलाए गए अभियान में महिला सुरक्षा, बाल विवाह, साइबर सुरक्षा, नशाखोरी, सड़क सुरक्षा, डायन बिसाही और समाज में व्याप्त कई तरह की कुरीतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उस दौरान साइबर सुरक्षा और महिला सुरक्षा पर छात्राओं को जानकारी दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर ठगी एक ऐसा मकड़जाल है, जिसमें कई लोग एक साथ सक्रिय होकर टेलिफोनिक संवाद कर ठगी करते हैं। उन्होंने कहा कि जब साइबर ठग का फोन मोबाइल पर आता है तो पूछताछ किया जाता है। उसी तरह आगे बढ़ते हुए उनके द्वारा आपसे ओटीपी भी मांगना शुरू कर दिया जाता है। ओटीपी देने पर व्यक्ति ठगी का शिकार ह...