गढ़वा, जुलाई 30 -- डीसी के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए थे कर्मचारी कार्यालय में दैनिक उपस्थिति निश्चित रूप से दर्ज करते हुए कर्तव्यों का करें निष्पादन: उपायुक्त डीसी ने बीडीओ-सीओ को कार्यप्रणाली में सुधार लाने की दी हिदायत फोटो संख्या प्रताप दो- डीसी दिनेश कुमार यादव गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने सरकारी दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने और बगैर किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से कार्यालय में अनुपस्थित पाए जानेवाले डंडई प्रखंड के एक दर्जन कर्मियों पर कार्रवाई की है। डीसी ने 16 जुलाई को प्रखंड सह अंचल कार्यालय डंडई और पंचायत भवन डंडई का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के क्रम में पंचायत भवन डंडई और प्रखंड सह अंचल कार्यालय डंडई के एक दर्जन कर्मी बगैर किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से अपने कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए थे। फलस्वरू...