गढ़वा, सितम्बर 29 -- डंडई, प्रतिनिधि। जिला अंतर्गत डंडई प्रखंड स्थित डंडई गांव के देवी धाम क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। उक्त स्थल पर मा दुर्गे की प्रतिमा रख पिछले 31 वर्षों से ग्रामीणों के द्वारा पूजा अर्चना किया जा रहा है। वहीं जब नवरात्रि का समय आता है तब मां दुर्गे के पूजन व दर्शन को लेकर वहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड जाती है। स्थल पर श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ हो जाती है कि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को तैनात करना पड़ता है। देवी धाम में एकम से लेकर दशमी तक नाटक मंचन से लेकर भक्ति जागरण व कथा प्रवचन का भी आयोजन होता है। उक्त आयोजन में बड़ी संख्या में श्रोता भाग लेते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव का देवी धाम स्थल काफी पुराना है । यहां पर वर्ष 1984 में पहली बार मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित की गई थी। उ...