गढ़वा, जून 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा अवैध शराब के व्यापार पर कड़ाई जारी है। प्राप्त शिकायतों के आलोक में शुक्रवार को उन्होंने डंडई प्रखंड के जरही गांव जाकर थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी को साथ लेकर सघन सर्च अभियान और छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उन्हें दो अवैध शराब भट्ठियां चलती हुई मिलीं। मिनी फैक्ट्री की शक्ल में इन दोनों अवैध शराब भट्ठियों को उन्होंने मौके पर मौजूद डंडई थाना पुलिस बल की मदद से ध्वस्त करवा दिया। उसके अलावा एक घर के बेसमेंट में शराब निर्माण की सामग्री और उपकरणों के अलावा एक गैलन में निर्मित शराब रखी पाई गई। उक्त सभी सामग्रियों को भी मौके पर नष्ट कर दिया गया। उन्होंने उत्पाद विभाग और डंडई थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि जरही गांव में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री को लेकर लगातार ...