चक्रधरपुर, अक्टूबर 4 -- चक्रधरपुर । डांगोआपोसी में शुक्रवार को पूरे धूमधाम से माता को विदाई दी गई और कामना की गई कि हर वर्ष की तरह अगले वर्ष भी माता दुबारा अपनी संतानों को दर्शन देने वापस लौटेंगी और सारी सृष्टि में ऊर्जा का एक नया संचार करेंगी। माता की विदाई से पहले सुहागिन महिलाओं ने माता के साथ सिंदूर खेला किया और अपने अमर सुहाग की कामना की। रेलनगरी डंगोआपोसी के जनसामान्य को माता के दर्शन हेतू माता की प्रतिमा को पूरे गाजे बाजे और खूबसूरत आतिशबाजियों के साथ पूरे रेलनगरी में भ्रमण कराया गया। इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया और माता के जय जयकार से पूरा रेलनगरी गूँज उठा। इस दौरान किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षाबल भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखे और सभी को भक्तिमय और हर्षोल्लास के माहौल में माता के विसर्जन करने की अपील की। विसर्जन के ...