मुंगेर, अगस्त 3 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मूसलाधार बारिश के बाद हवेली खड़गपुर- तारापुर सड़क मार्ग स्थित नगर क्षेत्र के कच्ची मोड स्थित डंगरी नदी में बनाया गया डायवर्जन शनिवार को एकबार फिर बह गया। जिससे इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही जहां बंद हो गई । वहीं हवेली खड़गपुर से तारापुर और तुलसीपुर के रास्ते टेटियाबंबर प्रखंड का भी संपर्क भंग हो गया। हालांकि इन दोनों प्रखंड क्षेत्र में जाने के लिए वाहन चालकों और लोगों को घुमावदार रास्तों का प्रयोग करना पड़ रहा है, जिससे लोग काफी परेशान हैं। बीते माह रह रहकर हो रही बारिश से दो बार डंगरी नदी का डायवर्जन बह गया था। क्षतिग्रस्त डायवर्जन को कंक्रीट पाइप डालकर दुरुस्त किया गया था। लेकिन शनिवार को डंगरी की उफान में एकबार फिर डायपर्जन बह गया। शुक्रवार को जहां दोनों प्रखंड की सीमा पर स्थित गंगटी नदी ...