मुंगेर, अगस्त 4 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को मूसलाधार बारिश के बाद प्रखंड क्षेत्र की तमाम छोटी बड़ी नदियां पूरे उफान पर दिखा। नदियों के उफान पर आने से डंगरी, महाने, खर्रा, मनी नदी, अगैया समेत सभी नदियों के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी के बीच सभी नदियों उफान पर दिखा। इधर हवेली खड़गपुर तारापुर सड़क मार्ग स्थित नगर क्षेत्र के कच्ची मोड स्थित डंगरी नदी में भरी उफान दिखा। जिससे क्षतिग्रस्त डायवर्सन और भी डूब गया। इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही जहां बंद है वही हवेली खड़गपुर से तारापुर प्रखंड का भी संपर्क अबतक बाधित है। तारापुर जाने के लिए वाहन चालकों और लोगों को घुमावदार रास्तों का प्रयोग करना पड़ रहा है जिससे लोग काफी परेशानी आ रही है। आवागमन ठप रहने से आसपास के गांव के लोगों को भी प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने में भारी कठिनाइयां आ रही है।...