मुंगेर, सितम्बर 20 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार से हो रही मूसलाधार बारिश से प्रखंड क्षेत्र की सभी नदियों में तेज उफान देखा गया। शहरी क्षेत्र के डंगरी, मनी नदी समेत ग्रामीण क्षेत्र की महाने, बुढ़िया, खर्रा, जोकिया, अगैया आदि नदियां उफान भरती दिखी। हवेली खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग स्थित डंगरी नदी पर बना डायवर्जन तेज बारिश की वजह से डूब गया था। डंगरी का पानी डाइवर्जन के ऊपर से बह रहा था। जिससे डायवर्जन पर खतरा मंडराने लगा था। डंगरी नदी में पानी के तेज बहाव से डायवर्जन की मिट्टी भी कई जगह से नदी की धार में बहने लगी थी। लेकिन समय रहते संवेदक ने डायवर्जन के क्षतिग्रस्त हिस्से को दुरुस्त कर लिया, जिससे डाइवर्जन का एक हिस्सा टूटने से बच गया। इधर हवेली खड़गपुर तारापुर की सीमा पर स्थित गंगटी नदी में भी उफान से शुक्रवार को डाइवर्जन नदी क...