मुंगेर, अगस्त 5 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मूसलाधार बारिश के बाद नदी में आई तेज उफान के बाद हवेली खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग पर स्थित डंगरी नदी पर बना डायवर्सन क्षतिग्रस्त होने से इस मार्ग पर आवागमन ठप है यही नहीं हवेली खड़गपुर और तारापुर के बीच सीधा संपर्क बाधित है। जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतें आ रही है। डायवर्सन क्षतिग्रस्त होने से वाहनों का परिचालन बंद है। इधर हवेली खड़गपुर प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने के लिए राजारानी तालाब, कैथी, महकोला समेत टेटियाबंबर प्रखंड के तुलसीपुर, धपरी, ताजपुर समेत इससे जुड़े मार्ग से आवाजाही करने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। डंगरी नदी का डायवर्सन बह जाने से अभी भी डंगरी नदी में उफान है। जिससे डायवर्सन तब तक नहीं बनाया जा सकता जबतक नदी का जलस्तर नीचे नहीं जाएगा। इधर लोग...