दीपक लवानिया मेरठ, फरवरी 28 -- अमेरिका से अवैध अप्रवासियों के जबरिया भारत भेजने के बाद डंकी रूट से लोगों को विदेशों में भेजने वाले एजेंट पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर हैं। यूपी के पीलीभीत में ही दो हफ्ते में 100 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई है। 20 से ज्यादा एजेंटो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इन एजेंटों को आम तौर पर डंकी रूट संचालक भी कहा जाता है। पुलिस के अनुसार इन एजेंटों ने लोगों को विदेशी वीजा, नौकरी और शिक्षा के अवसर दिलाने के झूठे वादे करके ठगा है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अविनाश पांडे ने कहा कि गिरफ्तार लोगों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज करके जेल भेजा गया है। इन एजेंटों पर धोखाधड़ी और बेईमानी, आपराधिक विश्वासघात, जालसाजी, जाली दस्तावेज या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को असली के रूप में उपयोग करना और आपराधिक धमकी की धाराओं के तहत ...