पीलीभीत, अप्रैल 5 -- विदेश भेज कर नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र और दस्तावेज बनाकर छह लाख रुपए की ठगी करने के आरोपी को गजरौला पुलिस ने जेल भेज दिया है। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम उमरिया निवासी अनुज कुमार थाना बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी रनवीर सिंह ने थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया था कि आरोपी परमजीत सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी ग्राम देवीपुर थाना गजरौला ने विदेश भेजने के नाम पर 6 लाख रुपए की ठगी की थी। आरोपी ने उनको डंकी रूट के माध्यम से मलेशिया भेज दिया था। पुलिस घटना में नामजद आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस ने एक सूचना के आधार पर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी जगदीश ने बताया मुकदमा दर्ज होने के कारण आरोपी को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...