नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Donkey Route: लाखों रुपए खर्च कर डंकी रूट से अमेरिका जाने के दौरान हरियाणा के कैथल ​जिला के युवक की ग्वाटेमाला में डोंकरों ने हत्या कर दी थी। अब ऐसा ही हश्र पंजाब के दसूहा के रहने वाले साहिब सिंह के साथ भी हुआ है। दसूहा के गांव मोरियां निवासी 21 साल के साहिब सिंह की अमेरिका पहुंचने से पहले ही ग्वाटेमाला में डोंकरों ने हत्या कर दी। पिता सुच्चा ने बताया कि बेटे साहिब सिंह को अक्तूबर 2024 में हरियाणा के करनाल के एजेंट के जरिए भेजा था। दो-तीन महीने तक एजेंट बेटे से बात करवाता रहा। इसके बाद बात बंद हो गई। अब किसी ने एक वीडियो जारी की है कि साहिब सिंह की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि एजेंट से पूछा तो वह टालमटोल करने लगा। उन्होंने होशियारपुर के थाना दसूहा में शिकायत दी। साहिब सिंह के साथ गए दूसरे लड़कों से बातचीत में पता च...