मिर्जापुर, अक्टूबर 29 -- मिर्जापुर। नगर के डंकीनगंज मोहल्ले के लोगों को अब गंदगी से नहीं जूझना पड़ेगा। नाली में जमा मलबे की सफाई कराने के साथ ही खराब स्ट्रीट लाइटों को भी बदलवा दिया गया। नगर पालिका प्रशासन ने नालियों में एंटी लार्वा का भी छिड़काव कराया है, जिससे मच्छर न पैदा होने पाएं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' के 'बोले मिर्जापुर' के मंच पर डंकीनगंज मोहल्ले के लोगों ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था। उनका कहना था कि गंदगी के कारण मोहल्ले में मच्छरों की भरमार है, जिससे रात में नींद हराम हो जाती है। खराब स्ट्रीट लाइट के कारण शाम होते ही गलियों और मुख्य मार्ग पर अंधेरा हो जाता है, जिससे आने-जाने में दिक्कत होती है। 'हिन्दुस्तान' ने डंकीनगंज मोहल्ला के लोगों की समस्याओं को 22 जून के अंक में 'डंकन के मोहल्ले में समस्याओं का अंबार' श...