हरिद्वार, अप्रैल 23 -- हरिद्वार में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की ओर से आयोजित तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन हुआ। एनसीबी की ओर से ठोस विवेचना और नशा तस्करों की संपत्ति जब्ती पर विशेष जानकारी दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की उपस्थिति में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में जनपद के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एनसीबी की टीम ने भी भाग लिया। इस शिविर का उद्देश्य मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े मुकदमों में विवेचना की गुणवत्ता को बेहतर बनाना तथा अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करना था। एनसीबी की ओर से प्रशिक्षकों ने विवेचकों को बरामदगी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, वैज्ञानिक एवं भौतिक साक्ष्य जुटाने के तरीके, कोर्ट में साक्ष्य प्रस्तुत करने की प्रक्रिया, और ए...