रांची, जुलाई 14 -- रांची, विशेष संवाददाता। लंबित प्रोन्नति के लिए आंदोलन कर रहे विश्वविद्यालय के शिक्षकों की आक्रोश सभा सोमवार को डोरंडा कॉलेज में हुई। झारखंड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जुटान) के आह्वान पर हुई इस आक्रोश सभा में सभी शिक्षकों ने एक मत से जेपीएससी के तुगलकी फरमान (8 जुलाई को जारी सर्कुलर) की निंदा की। जुटान के अध्यक्ष जगदीश लोहरा ने कहा कि यह कितना हास्यास्पद है कि नियमवाली बनाने वालों को जेपीएससी आईना दिखाने लगा है और नियमवाली बनाने वाले चुपचाप बैठे हैं। शिक्षक नेत्री डॉ समीरा सिन्हा ने जेपीएससी के पत्र में उठाई गई आपत्तियों पर बिंदुवार विरोध पत्र तैयार कर शिक्षकों को पढ़ाया। जुटान के संयोजक डॉ कंजीव लोचन ने कहा कि शिक्षकों की आक्रोश सभाओं का असर दिखने लगा है और राज्य के विभिन्न रजिस्ट्रारों से सूचना मिल रही है कि जुटान की मा...