बिजनौर, फरवरी 21 -- नजीबाबाद। नगर पालिका परिषद नजीबाबाद के सभागार में स्वच्छभारत मिशन के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें निकाय स्तर पर सफाई मित्र व पालिका स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया। शुक्रवार को नजीबाबाद नगरपालिका सभागार में चेयरमैन इन्जी मुअज्ज़म की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मंयक कुंडू के संचालन में आयोजित कार्यशाला में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन, जल प्रबन्धन, सफाई मित्रसुरक्षा व लेगेसी वेस्ट प्रबन्धन सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण जिला कार्यक्रम प्रबन्धक हरीश गंगवार व आईटीसी से अर्श चौधरी व मोहम्मद तबरेज ने निकाय स्तर पर सफाई मित्र व पालिका स्टाफ को संबधित प्रशिक्षण दिया। उक्त कार्यशाला में राजस्व निरीक्षक श्री विपिन कुमार चौहान, प्रधान लिपिक अफजाल अहमद, पालिका सभासद, कर अधीक्षक ...