सिमडेगा, नवम्बर 8 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना एवं शहरी जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीसी ने कार्य प्रगति को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना के कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि शहरी क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके। वहीं शहरी जलापूर्ति योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए डीसी ने विभिन्न विभागों से लिए जाने वाले अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) की विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र समर्पित करने का आदेश दिया, ताकि योजना समय पर पूर्ण हो सके और नगर के नागरिकों को पेयजल सुविधा का लाभ प्राप्त हो। डीसी ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बिजली की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं पूर्व में ही सुनिश्चित क...