चक्रधरपुर, दिसम्बर 12 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में इंदकाटा गांव के ग्रामीणों की बैठक ठोस अपशिष्ट निस्तारण प्लांट को लेकर हुई। बैठक में अंचलाधिकारी ने कहा कि ठोस अपशिष्ट निस्तारण प्लांट के लिए जमीन चिह्नित इंदकाटा गांव में किया गया है। जहां इसे अधिष्ठापन के लिए आमजनों के बीच सहमति बनाने के उद्देश्य से यह बैठक हुई। ठोस अपशिष्ट निस्तारण प्लांट के विषय में विभिन्न प्रकार के संशय दूर करने करने के लिए ग्रामीणों को जानकारी दी गई। साथ ही ग्रामीणों ने दूसरे जगहों पर संचालित हो रहे प्लांट देखने की इच्छा जाहिर की। इसके लिए प्रशासन अपनी तैयारी कर ग्रामीणों को दूसरे जगहों पर ठोस अपशिष्ट निस्तारण प्लांट दिखाएगी। इसके बाद ही ग्रामीण इस पर निर्णय लेंगे। बैठक में मुख्य रूप स...