मोतिहारी, अक्टूबर 14 -- सिकरहना, निसं। ढाका में शनिवार की संध्या बाइक की ठोकर से महिला फातमा खातुन की हुयी मौत मामले में तीन व्यक्तियों को आरोपित करते हुए एफआईआर दर्ज करायी गयी है। मृतका के पति झरौखर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी सुखल खान ने कुंडवा चैनपुर थानान्तर्गत सिसहनी गांव निवासी हबीबुर्रहमान, ढाका थानान्तर्गत चैनपुर ढाका निवासी सरवर आलम व चंदनबारा निवासी अब्दुल कैफी को आरोपित किया है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हबीबुर्रहमान को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया। मृतका के पति ने कहा है कि शनिवार को ढाका में एक बाइक चालक ने लापरवाही से ठोकर मार दिया और अपनी बाइक खड़ी कर ई रिक्सा से उसे जख्मी हालत में किसी अज्ञात स्थान पर ले गया। अब्दुल कैफी से पूछने पर उसने बताया कि शव मोतिहारी रोड में ओव...