बगहा, अगस्त 30 -- बैरिया। पिछले माह बैरिया से बड़गछिया जाने के क्रम में बाइक पर आ रहे दो किशोर की मौत अज्ञात वाहन के ठोकर से हो गई थी। इस मामले में मृतक अमित कुमार के पिता राम जी यादव ने बैरिया थाना में आवेदन दिया। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि रामजी यादव के लिखित आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं। रामजी यादव ने विलंब से आवेदन देने का कारण कानून की जानकारी नहीं होने की बात बताइए है । उन्होंने आवेदन में बताया है कि 29 जुलाई को उनका बेटा अमित कुमार और पड़ोसी लालबाबू यादव का बेटा कृष्ण कुमार बैरिया से बाइक से वापस अपने घर बड़गछिया जा रहे थे। उसी क्रम में एक अज्ञात वाहन से ठोकर लग गई। जिसमें कृष्ण की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। जानकारी के अभाव में कृष्ण का बिना पोस्टमार्टम कराए शव का दाह संस्कार कर दिया गया था । जबकि अमित को जीएमसीएच म...