गोपालगंज, नवम्बर 10 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। शहर के जादोपुर मोड़ के समीप एनएच 27 पर रविवार की शाम करीब सात बजे पुलिस की गश्ती गाड़ी की ठोकर से सड़क किनारे गोलगप्पा बेच रहे एक दुकानदार सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों को इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें दो की नाजुक हालत को देखते डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया। जख्मी लोगों में जादोपुर मोड़ के निवासी नंदू चौहान,एकडेरवां के राजा अंसारी और एहसान अली शामिल हैं। इसमें राजा अंसारी एवं नंदू चौहान को गोरखपुर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद जख्मी लोगों की मौत हो जाने की अफवाह फैल जाने से लोग उग्र हो गए। पुलिस की गाड़ी आग लगा दी और नारेबाजी करने लगे। गुस्साए लोगों ने मौके पर पहुंचे नगर थाने के पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण प्रभाकर को घेर लिया। स...