हरिद्वार, जुलाई 2 -- शहर कोतवाली नगर क्षेत्र के भीमगोडा निवासी एक युवक पर ठोकर नंबर-1 दूधिया बंध के पास युवक ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। युवक के सीने और हाथों पर गंभीर चोटें आई हैं। उसे पहले जिला अस्पताल लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। भीमगोड़ा की नई बस्ती निवासी संजीव चौधरी का 22 वर्षीय पुत्र अमन चौधरी मंगलवार रात खाना खाने के बाद टहलने के लिए घर से निकला था। कुछ समय बाद अमन की बहन ने उसे फोन कर जल्दी घर लौटने को कहा, जिस पर अमन ने बताया कि वह ठोकर नंबर-1 दूधिया बंध के पास है और जल्द ही घर आ जाएगा। रात लगभग 11:30 बजे अमन के छोटे भाई मनीष चौधरी को उसके दोस्त इंदर ने फोन कर बताया कि एक युवक विपिन ने सूचना दी है कि अमन ...