मऊ, अगस्त 6 -- पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र की ठैचा ग्राम पंचायत में मंगलवार की रात्रि लगभग तीन बजे चोरों ने एक घर से 48 हजार नकदी समेत लाखों के आभूषण लेकर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी होने पर परिजन अवाक रह गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। ठैंचा ग्राम पंचायत निवासी रामविलास राजभर उर्फ मुन्ना राजभर ने तहरीर में बताया कि मैं घर के बरामदे में सो रहा था। इसी बीच तीन बजे कुछ खटपट की आवाज हुई। मैं समझा बिल्ली है। मैं तुरंत उठा तो देखा दो चोर सिढ़ी के सहारे ऊपर छत के तरफ भाग रहे हैं। मैंने तुरंत शोर मचाया परंतु तब तक चोर फरार हो गए थे। घर में तलाशी पर पता चला कि 48 हजार नकदी के अलावा चांदी की दो हसुली लगभग आधा किलो, कांडा, छाड़ा एवं पैंजनी, कर्ण फूल सोने का एक...