सुपौल, फरवरी 21 -- त्रिवेणीगंज। शहर में कई चौक-चौराहों पर लगे ठेले और छोटी दुकानों में घरेलू गैस सिलेंडर का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है। होटल, चाय दुकानों और फास्ट-फूड सेंटरों में भी यही स्थिति है, जहां व्यावसायिक सिलेंडर की बजाय घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध रूप से इस्तेमाल हो रहा है। सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर को सिर्फ घरेलू उपयोग के लिए ही निर्धारित किया है, लेकिन दुकानदार और ठेलेवाले नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। इससे न केवल नियमों का उल्लंघन हो रहा है, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी यह खतरनाक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...