गंगापार, अगस्त 31 -- ठेले से जबरदस्ती सेब लेकर खाने से रोकने पर चार आरोपियों ने दुकानदार को गालियाँ देते हुए जमकर पीटा और थाने जाने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के मोगलहा गाँव निवासी राजेश कुमार सोनकर ने थाने में तहरीर दी कि वह अपने ठेले पर सेब लादकर खवास का तारा बाजार में बेचने गया था। इसी दौरान गाँव के कमलेश, कुलदीप, माखनलाल व रज्जनलाल शराब के नशे में धुत होकर ठेले के पास पहुंचे और जबरदस्ती सेब निकालकर खाने लगे। आरोप है कि रोकने पर चारों ने दुकानदार को गालियाँ देते हुए जमकर पीटा और थाने जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी। राहगीरों ने किसी तरह बीच बचाव कर दुकानदार को बचाया। पीड़ित के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच...