सीवान, दिसम्बर 2 -- सीवान। शहर के चौक-चौराहों पर सजी चाय, नाश्ता व फास्ट-फूड की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। अधिकांश ठेले व छोटे होटलों में व्यावसायिक गैस सिलेंडर की जगह घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल हो रहा है। इससे न केवल सरकार के नियमों का उल्लंघन हो रहा है, बल्कि आसपास के लोगों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई जगहों पर ठेले सड़क किनारे ही सिलेंडर रखकर खाना बनाते हैं। गर्मी और भीड़ के बीच यह कभी भी हादसे का कारण बन सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...