अयोध्या, अक्टूबर 25 -- अयोध्या,संवाददाता। राम जन्मभूमि परिसर के निकासी मार्ग के बगल रामपथ पर अतिक्रमण किए हुए एक ठेले पर प्रसाद बेचने वाले को मारते और उसका ठेला पलटते हुए एक सिपाही का वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद जिले के पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू की। घटनाक्रम सही पाए जाने पर सिपाही को क्षेत्र से हटाने के साथ अन्य विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक नगर चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया थाना राम जन्मभूमि क्षेत्र के अंतर्गत सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ। जिसमें एक पुलिसकर्मी और ठेले वाले का आपसी विवाद के तथ्य प्रकाश में आए। तत्काल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आरक्षी की पहचान की गई तो वह गैर जनपद से यहां श्री राम जन्मभूमि में ड्यूटी पर तैनात था। उसके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने के लिए संबंधित जनपद को रिपोर्ट प्रेषित कर ...