चतरा, मई 22 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि प्रतापपुर प्रखंड के राजागढ़ के समीप रहने वाले उज्जवल कुमार के सीबीएसई दसवी बोर्ड परीक्षा में टॉप करने पर उसे सम्मानित किया गया है। साथ ही उनके माता पिता को भी सम्मानित किया गया। उसके पिता संतोष प्रसाद गुप्ता ठेले पर समोसा बेचते है। अपने पुत्र के इस कामयाबी से माता-पिता काफी खुश है। इसी को लेकर बुधवार को विद्यालय परिवार की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित कर उनके माता-पिता को शॉल एवं छात्र को नगद राशि देकर सम्मानित किया गया है। उज्जवल कुमार शुरू से ही प्रीमियर अकादमी में लगन और मेहनत से पढ़ता था। 13 मई को झारखंड में सीबीएसई का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। उसमें उज्जवल ने 93 प्रतिशत अंक हासिल किया। इस सफलता से उत्साहित प्रीमियर अकादमी के डायरेक्टर शहनवाज़ खान बुधवार को विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर विद्...