हाथरस, अगस्त 5 -- हाथरस, संवाददाता। ठेले पर शराब पीने की मना करने पर आरोपी ने युवक के ऊपर खौलता तेल डाल दिया। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के तमन्ना गढ़ी निवासी युवक ने नगला अलगर्जी निवासी युवक पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के तमन्ना गढ़ी जिला पंचायत के पास अंबेडकर पार्क निवासी संकुल कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि वह 31 जुलाई की शाम अन्डा खाने अपने घर के पास एक हाथठेले पर गया था। यहां पर अजय डीजे निवासी नगला अलगर्जी खड़ा था। अंकुल ने अण्डा खाना शुरु किया तो उस व्यक्ति ने शराब पीना शुरू कर दिया। मना किया तो आरोपी ने अभद्रता करते हुए मारपीट की और हाथठेले पर कढ़ाई में खौलता तेल उसके चेहरे पर डाल दिया। इससे युवक झुलस गया। पुलिस ने युवक का जिला अस्पताल में उपचार कराया। अब तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर प...