मेरठ, जून 18 -- नगर निगम से आवंटित रोड पटरी की जगह पर स्थायी दुकानों के निर्माण पर नई सड़क खोखा व्यापार एसोसिएशन के संरक्षक/अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार ने सभी 71 ठेले-खोमचे वालों को स्थायी निर्माण हटाने के लिए कहा है, अन्यथा आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा। गत 26 मई को हाईकोर्ट के आदेश पर नई सड़क के 71 खोखा व्यापारियों को वेंडिंग जोन में फड़ के लिए अस्थायी जगह उपलब्ध कराई गई थी। इस बीच आईएमए, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने मेडिकल कॉलेज की दीवार से सटी जगह पर ठेले-खोमचे वालों को जगह दिये जाने पर आपत्ति दर्ज की। इस बीच ठेले-खोमचे वालों ने अस्थायी फड़ की जगह स्थायी दुकानों का निर्माण शुरू कर दिया। इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज हुई। मंगलवार को अपर नगर आयुक्त ने नई सड़क के खोखा व्यापार एसोसिएशन के संरक्षक/अध्यक्...