रुद्रपुर, दिसम्बर 4 -- रुद्रपुर। किच्छा रोड स्थित बिगवाड़ा में गुरुवार को ठेली व्यापारियों ने अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मंडी समिति से जुड़े कुछ कर्मचारी लंबे समय से उनसे प्रतिदिनRs.100 रुपये अवैध रुप से वसूल रहे हैं। आरोप था कि शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ। व्यापारियों ने कहा कि अगर वसूली बंद नहीं की गई और जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई। तो वह लोग बड़े स्तर पर आंदोलन की तैयारी करेंगे। वहीं मंडी समिति के सचिव विश्व विजय देव सिंह ने कहा कि ठेली कारोबारियों की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसी को लेकर कर्मचारी उन्हें चालान का अल्टीमेटम देने गए थे। शुक्रवार से बिना अनुमति ठेले लगाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...