गाज़ियाबाद, जून 15 -- मुरादनगर। रावली रोड पर ठेली लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। एक पक्ष ने चाकू लहराकर दहशत फैलाने का प्रयास किया। अलग-अलग समुदाय का मामला होने के कारण तनाव बना हुआ है। नगर की गोपालपुरम कॉलोनी निवासी गौरव प्रजापति रावली रोड पर ठेली लगाता है। उनके पास ही कस्बा निवासी नफीस भी ठेली लगाता है। ठेली लगाने को लेकर शनिवार रात को दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ी कि दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर लाठी डंडे चले व पत्थरबाजी हुई। आरोपी है कि नफीस पक्ष के लोगों ने चाकू लहराकर दहशत फैलाने का प्रयास किया। दोनों पक्षों ने मुरादनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...