बांदा, मई 21 -- बांदा। संवाददाता शहर में मजदूरी करने आए युवक ने ठेलिया वाले से गिलास लिया और उसमें जहर खोलकर पी लिया। कुछ ही देर में अचेत होकर वहीं गिर गया। उसके पास रहे मोबाइल पर कॉल आई तो दुकानदार ने रिसीव कर घरवालों को सूचना दी। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के तिंदवारा गांव के मजरा बच्चीपुरवा निवासी 35 वर्षीय धर्मेंद्र राजमिस्त्री का काम करता था। सोमवार सुबह घर से मजदूरी करने के लिए बांदा आया। अतर्रा चुंगी चौकी के पास एक ठेलिया के पास खड़ा हो गया। ठेलिया वाले से गिलास लिया। उसी में जहरीला पदार्थ मिलाकर गटक गया। कुछ देर बाद वह वहीं पर गिरकर अचेत हो गया। इसी बीच उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया। दुकानदार ने फोन उठाया और युवक के जहर खाने की बात बताई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे रानी दुर्गावती मेडिकल...