मेरठ, दिसम्बर 2 -- दौराला। दौराला चौराहे पर लावड़ मार्ग टेम्पो स्टैंड पर रविवार रात लगे जाम के दौरान फल की ठेली हटाने को लेकर हुए विवाद में ठेली संचालक फल विक्रेता दो युवकों के साथ चार-पांच लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर ठेला पलट दिया। विक्रेताओं ने जेब में रखे दस हजार रुपये छीनने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ठेली संचालक फल विक्रेता दौराला निवासी राहुल और सतीश ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि रात के समय में दौराला के ही पांच-छह लोग उनके ठेले पर आए। उन्होंने शराब के नशे में ठेला पीछे हटाने की बात कहते हुए गाली गलौज कर दी और विरोध करने पर मारपीट की। आरोपियों ने सतीश की फलों का ठेला पलट दिया और जेब में रखे दस हजार रुपये छीन लिए। सोमवार को थाने पहुंचे पीड़ित ने पुलिस को जानकारी देते हुए तहरीर दी। इंस्पेक्टर दौराला सु...