मोतिहारी, दिसम्बर 16 -- पताही। पताही प्रखंड परिसर स्थित स्वच्छता कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड के सभी स्वच्छताग्राहियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड स्वच्छता प्रवेक्षक रंजन कुमार द्वारा की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड के सभी पंचायत में डोर टू डोर कचरा उठाव के लिए ठेला व ई रिक्शा के मरम्मती पर चर्चा की गई। इस संबंध में प्रखंड स्वच्छता प्रवेक्षक रंजन कुमार ने बताया कि पंचायत स्तर पर डोर टू डोर कचरा उठाव के नियमित किर्यान्वयन के लिए सभी पंचायत में खरीद हुई ठेला, ई रिक्शा की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया गया। तथा खराब पड़े ठेला व ई रिक्शा को तत्काल ठीक करा कचरा उठवा नियमित करने की बात की गई। जिसमे पंचायत सचिव द्वारा जल्द राशि उपलब्ध करा ठीक कराने की बात कही गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...