दरभंगा, अगस्त 27 -- लहेरियासराय। थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार में मंगलवार को ठेला लगाने को लेकर स्थानीय दुकानदार व ठेला लगाने वालों के बीच जमकर मारपीट हुई। ठेला लगाने वालों ने दर्जनभर असामाजिक लोगों के साथ मिलकर दुकान के स्टाफ के साथ मारपीट की। बगल के दुकानदार ने डायल 112 को घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस के पहुंचने के बाद मामले को शांत कराया गया। मामले को लेकर स्थानीय गुदरी बाजार के रहने वाले दुकानदार अशोक कुमार महतो ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इसमें उन्होंने कहा है कि जब वे 11 बजे रेडीमेड कपड़े की दुकान खोलने आये तो देखा कि दुकान के सामने कई ठेले लगे हुए थे। इस कारण वे दुकान के अंदर नहीं जा पा रहे थे। जब ठेला वालों से ठेला हटाने के लिए बोला तो उन्होंने अनसुना कर दिया। उसके बाद दुकान का स्टाफ आया। उन्होंने स्टाफ से कहा कि ठेला...