गंगापार, नवम्बर 5 -- दशहरा मेले में ठेला लेकर जा रहे भडेवरा गांव निवासी जगदीश शर्मा को दोपहर में बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में ठेले पर रखा सामान बर्बाद होकर बिखर गया। स्थानीय लोगों की मदद से जगदीश को कुशगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनके बेटे भी अस्पताल में मौजूद हैं। डॉक्टरों के अनुसार, जगदीश की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। इस घटना से परिजनों में चिंता व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...