चक्रधरपुर, जनवरी 31 -- चक्रधरपुर। भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पाण्डेय ने मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखकर रेलवे स्टेशन के समीप टूटे मिनी मार्केट के दुकानदारों को ठेला लगाकर जीविका पार्जन करने की अनुमति की मांग की हैं। कहा कि विगत दिनों चक्रधरपुर स्टेशन के समीप अवस्थित दुकानों को अमृत भारत योजना के विकास कार्य सम्पन्न कराने हेतु तोड़ दिए गये। आज उन दुकानदारों के उपर जीविका पार्जन की समस्या खड़ी हो गई है। उनलोगों के समक्ष भूखमरी की नौबत आ गई है। इसपर विचार करने की आवश्यक्ता है। ऐसा नही है कि स्टेशन के सामने सभी दुकानों को हटा दिया गया है। कई ठेले लगे हुए हैं, जो अतिक्रमण कर ही लगे हैं। परन्तु उसे रेलवे के द्वारा हटाया नही गया है, जो समझ से परे है। जिन दुकानदारों के दुकान तोड़े गयें हैं, ऐसा ज्ञात हुआ है कि उन्हें ठेला तक लगाने नही दिय...