भभुआ, मई 21 -- पुल में दरार आने से भारी वाहनों का परिचालन नहीं करने का लगा है बोर्ड नहर पुल से भारी वाहनों का परिचालन करने से हादसे की बन रही आशंका (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय चौक स्थित भभुआ-अधौरा मुख्य सड़क के नहर पुल पर ठेला लगाकर कारोबार करने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। इस पुल का निर्माण जल संसाधन विभाग की ओर से निर्माण कराया गया है। लेकिन, पुल काफी पुराना होने की वजह से इसमें कई जगहों पर दरार आ गई है। ऐसे में हादसे की आशंका बनी रहती है। पथ निर्माण विभाग द्वारा इस पुल से भारी वाहनों का परिचालन नहीं करने का बोर्ड लगाए जाने के बाद भी ओवरलोड वाहनों का परिचालन किया जा रहा है। इस कमजोर पुल पर ग्राहक, दुकानदार, राहगीर, वाहन चालक, यात्री की भीड़ रहती है। अगर भारी वाहनों के कारण पुल ध्वस्त होता है तो काफी नुकसान हो सकता...