देवरिया, नवम्बर 9 -- खुखुन्दू, हिन्दुस्तान संवाद। गांव में घूम-घूम कर चाट का ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना क्षेत्र के बैदौली गांव निवासी नंदलाल गोंड़ (40) पुत्र भृगु राशन गोंड़ अपने दो भाइयों में छोटा था। परिजनों के जीविकोपार्जन के लिए वह गांव में घूम-घूम कर चाट का ठेला लगाता था। नंदलाल की पत्नी पिछले तीन माह से सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के बरसीपार गांव में बिहारी गोंड़ के घर मायके में है। पत्नी के साथ बच्चें किशन उम्र 9 वर्ष, आयुष उम्र 7 वर्ष भी ननिहाल में है। वह वहीं रहकर पढ़ाई करते हैं। नंदलाल गोंड़ की देर रात पत्नी से कोई बात हुई थी। सुबह नंदलाल का शव घर के किचेन में सुबह में पड़ा हुआ था। परिजनों को सुबह किचेन का दरवाजा...