काशीपुर, जून 16 -- मोहल्ला भूप सिंह, काली मंदिर निवासी वृद्ध वीर चंद्र अग्रवाल को चोरों ने दूसरी बार निशाना बनाया है। वृद्ध ने दोबारा पुलिस को तहरीर दी है। वीर सिंह ने बताया कि वह किराए के मकान में अकेला रहता है और सुभाष चौक के पास ठेला लगाकर आजीविका चलाता है। 30 मई कि रात को चोरों ने उसके कमरे से 20 हजार की नगदी, कागजात चोरी कर लिए थे। उसने पुलिस को तहरीर भी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार की रात को दोबारा उसके कमरे से दूसरी बार हजारों की नकदी चोरी हो गई। उसके कमरे की खिड़की की जाली टूटी हुई है। वीर सिंह ने तहरीर दी है। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...