बाराबंकी, सितम्बर 25 -- फतेहपुर। नगर में बुधवार रात मालगोदाम रेलवे क्रॉसिंग के पास तीन बदमाशों ने असलहे की नोक पर बताशे का ठेला लगाने वाले दुकानदार से चार हजार रुपये लूट लिए। लेकिन इस दौरान क्रासिंग बंद हो जाने से बदमाश भाग नहीं सके। राहगीरों ने दो बदमाशों को मौके पर दबोच लिया। एक बदमाश भागने में सफल रहा। रवीन्द्र पाल पुत्र राम किशुन निवासी पीपरी थाना दभोय जिला भिंड (मध्यप्रदेश) का निवासी है। वह करीब 15 वर्षों से फतेहपुर के नालापार दक्षिणी वार्ड 5 में परिवार के साथ किराए पर रहता है। वह बगल के शेखपुर गांव में ठेले पर पानी-बताशा की दुकान लगाता है। रोज की तरह बुधवार रात करीब आठ बजे दुकान बंद कर वह घर लौट रहा था। रास्ते मे रेलवे क्रॉसिंग के पास तीन बाइक सवार युवकों ने बहाने से उसे रोककर पानी मांगा। उसके ठेला गाड़ी रोकते ही बदमाशों ने उसके तमंच...