बेगुसराय, दिसम्बर 4 -- खोदावंदपुर,निज संवाददाता। सरकार स्वच्छता अभियान पर जोड़ दे रही है। इसके लिए गांव के टोलों मोहल्लों से कचरा उठाव की व्यवस्था की गई है। यह कार्य पंचायत स्तर पर शुरू किया गया है। कचरा उठाव के लिए स्वच्छता कर्मियों को रखा गया है। जिन्हें मासिक पारिश्रमिक राशि दी जा रही है। कचरा उठाव के लिए इन स्वच्छता कर्मियों को ठेला गाड़ी उपलब्ध कराया गया है। कचरा प्रबंधन के लिए जिम्मेदारी स्वच्छता विभाग को दी गई है। ठेला गाड़ी से कचरा उठाव कर पंचायत स्तर पर बने कचरा घर में रखे जाने की व्यवस्था की गई है। परन्तु ठेला गाड़ी के जर्जर हो जाने से कचरा उठाव व्यवस्था पर ग्रहण लग गया है। इससे कचरा का उठाव कार्य बाधित हो गया है। बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा ने बताया कि यह समस्या उनके संज्ञान में भी आया है। इसकी जानकारी उनके स्तर से विभाग को दे द...