सिमडेगा, मार्च 13 -- ठेठईटांगर,प्रतिनिधि। झामुमो जिला संयोजक मण्डली प्रमुख अनिल कंडुलना के नेतृत्व में तूफानी गति से सदस्यता अभियान चलाया गया। मौके पर कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। संयोजक मंडली के द्वारा सदस्यता रशीद काटकर और झामुमो का अंगवस्त्र पहना कर सबका पार्टी में स्वागत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए अनिल कंडुलना ने कहा कि प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ता सभी गांवों में जा जा कर झारखंड सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों एवं योजनाओं के बारे बताएं,और साथ ही प्रखंड में सदस्यता अभियान को भी तेज करें ताकि प्रखंड में झामुमो को मजबूत किया जा सके। उन्होने कहा कि हेंमत सरकार समाज के हर वर्ग के लिए बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है और इतिहास रच रही है। मौके पर संयोजक सदस्य मो शफीक खान, फिरोज अली, नुवास केरकेटटा सहित मंडली के स...