सिमडेगा, जून 12 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के घोड़ी टोली, लता पानी गांव के समीप जंगल से पुलिस ने गुरुवार को बोरा में बंद क्षत विक्षत एक शव बरामद किया है। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर थाना प्रभारी रमेश कुमार झा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने बोरा को जब्त करते हुए जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार शव किसी पुरुष का है। पुलिस के अनुसार टी- शर्ट और हाफ पैंट पहना युवक है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख भी घटनास्थल पर पहुंचे। और ग्रामीणों को शव की शिनाख्त के लिए प्रयास करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...