सिमडेगा, जुलाई 11 -- कुरडेग/ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सीएचसी कुरडेग एवं ठेठईटांगर में परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा का आयोजन किया गया। कुरडेगा में पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सुरभि, डॉ शालिनी सुस्मिता खलखो, डॉ पीके बारीक, डॉ तृप्ति सोरेन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ सुरभि ने बताया कि यह पखवाड़ा 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। उन्होंने कहा कि इस पखवाड़ा में परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक तथा जनसंख्या नियंत्रण के लिए नसबंदी एवं महिला बंध्याकरण को लेकर प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से जनसंख्या नियंत्रण करने में सहयोग करने की अपील की। मौके पर स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा के जागरूकता सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके बीपीएक राकेश रोशन केरकेट्टा, नवल प्रसाद आदि स्व...