मेरठ, दिसम्बर 4 -- सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सूरजकुंड रोड पर पशु चिकित्सालय के पास स्थित देसी शराब के ठेके का मंगलवार देर रात ताला तोड़कर 30 हजार की नकदी और शराब की बोतलें चोरी कर ली। बुधवार सुबह मोहनपुरी निवासी विकास दुकान पर पहुंचे तो उन्हें दुकान का शटर टूटा मिला, जब अंदर जाकर देखा तो शराब की बोतलें और गल्ले से 30 हजार की नकदी गायब मिली। सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ठेके पर लगे सीसीटीवी फुटेज में रात करीब 3 बजे दो संदिग्ध दिखाई दिए एक ठेके के बाहर निगरानी करता नजर आया, जबकि दूसरा अंदर घुसकर नकदी व सामान निकालता दिखा। हालांकि फुटेज में चोरों के चेहरे साफ नहीं दिखे। पुलिस अन्य स्थानों के कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। -- सिविल लाइन सर्कल में लगातार बढ़ रही घटनाएं ...