मेरठ, जून 28 -- बागपत रोड पर ठेके से बीयर खरीद रहे युवक से मारपीट कर बदमाश चेन लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बागपत रोड विनेश विहार न्यू किशनपुरी निवासी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 16 जून को आट के ठाठ के पास ठेके से बीयर ले रहा था। तभी एक युवक ने अचानक से धक्का मार दिया। मेरे विरोध करने पर गाली गलौच करने लगा। अपने चार पांच साथियों को बुलाकर मारपीट शुरू कर दी। और गले से चार तोले सोने की चेन लूटकर कार से बागपत बाइपास की तरफ स भग निकाले। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 11 दिन बाद मारपीट व लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर , टीपी नगर इंस्पेक्टर अरूण कुमार मिश्रा का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दु...