मेरठ, जुलाई 8 -- कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खिर्वा रोड बाईपास फ्लाईओवर के पास शराब के ठेके का शटर तोड़कर बदमाशों ने गल्ले में रखे नगद तीन लाख रुपये और बीयर की बोतलें चोरी कर ले गए। पूरी वारदात ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सोमवार सुबह ठेके पर पहुंचे सेल्समैन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। ठेका मलिक की शिकायत पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। सरधना थाना क्षेत्र में नंगला ऑडर गांव निवासी आशीष त्यागी ने बताया उनकी खिर्वा रोड पर बाईपास फ्लाईओवर के पास शराब की दुकान है। बीते रविवार रात दुकान बंद कर सेल्समैन घर चले गए। सोमवार सुबह जब दुकान खोली तो शटर के नीचे से कुंदे उखड़े हुए थे। अंदर लोहे की जाली वाला गेट खुला था। दुकान में लगे सीसीटीवी चेक किए तो उसमें तीन चोर दुकान में घुसे थे। गल...