बुलंदशहर, जुलाई 3 -- जहांगीराबाद के पैठ चौराहे स्थित देसी शराब के ठेके से शटर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब ढाई लाख रुपए कीमत की शराब 5600 रुपए नगदी चोरी कर ली और शराब के ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। शराब के ठेके के सुपरवाइजर अदनान ने बताया कि नगर के बुधवार पेठ चौराहे पर चड्ढा ग्रुप की शराब की दुकान है। दुकान पर बबलू कुमार और ललित शर्मा सेल्समैन हैं। दुकान बंद होने के बाद रात को दोनों सेल्समैन ताला लगा कर घर चले गए। सुबह सूचना मिली कि दुकान की शटर के ताले खुले हैं। सूचना पर दुकान का सेल्समैन बबलू कुमार मौके पर पहुंचा। दुकान के शटर खोल कर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। सेल्समैन ने दुकान की शटर खोलकर देखा तो करीब ढाई लाख रुपए की कीमत की 76 पेटी शराब, गल्ले में रखे 5600 रुपए ...